मुंबई, 6 अक्टूबर (आईएएनएस)। अभिनेता अर्जुन कपूर फिल्म ‘मिर्जिया’ देखने के बाद अपने चचेरे भाई हर्षवर्धन के लिए गर्व महसूस कर रहे हैं। हर्षवर्धन ने इस फिल्म से बॉलीवुड में कदम रखा है।
अर्जुन ने बुधवार को ट्विटर पर साझा किया, “मेरे भाई हर्षवर्धन तुम पर गर्व है। तुम्हारी प्रतिभा सभी को देखने के लिए है..अब समस्याओं को दरकिनार कर आगे बढ़ो और अनिल कपूर की तरह कड़ी मेहनत करो।”
हर्षवर्धन दिग्गज अभिनेता अनिल कपूर के बेटे हैं वहीं अर्जुन अनिल के बड़े भाई बोनी कपूर के बेटे हैं।
फिल्म ‘मिर्जिया’ के निर्देशक राकेश ओम प्रकाश मेहरा हैं। अर्जुन ने फिल्म पर टिप्पणी करते हुए कहा, “कविता फिल्म के रूप में। राकेश ओम प्रकाश मेहरा, हर्षवर्धन, सैयामी खेर और इसके अन्य कलाकार सभी पेंट ब्रश हैं और मिर्जा साहिबान की कहानी उसकी कैनवास है।”
‘गुंडे’ स्टार ने इस फिल्म से करियर शुरुआत करने वाली सैयामी खेर की भी प्रशंसा की।
उन्होंने ट्विटर पर सैयामी खेर को बधाई दी और कहा, “तुम बेहद सुंदर हो और तुम्हारी आंखें आकाश के जैसे नीली हैं। मुझे आशा है कि तुम ऐसे ही काम करती रहोगी।”
यह फिल्म शुक्रवार को रिलीज होगी।