कजान (रूस), 21 जून (आईएएनएस)। स्पेन की राष्ट्रीय फुटबाल टीम के मिडफील्डर सर्जियो बुस्क्वेट्स ने ईरान के खिलाफ खेले गए मैच में मिली जीत संतोष जताया है।
हालांकि, बुस्क्वेट्स का कहना है कि हर बीतते दिन के साथ विश्व कप जीतना मुश्किल हो रहा है।
समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के अनुसार, बुस्क्वेट्स ने कजान ने कहा, “हम जानते हैं कि विश्व कप क्या है और हम यह भी जानते हैं कि हर बीते दिन के साथ विश्व कप जीतना मुश्किल हो ररहा है। मेरे लिए, मोरक्को ने दो मैच अपनी प्रतिद्वंद्वी टीमों से बेहतर खेला, लेकिन अब घर जा रहे हैं।”
बुस्क्वेट्स ने कहा, “ग्रुप स्तर पर सबसे अहम बात है जीत हासिल करना।”
मिडफील्डर बुस्क्वेट्स ने कहा कि उनकी टीम की प्राथमिकता मोरक्को को मात देकर ग्रुप-बी में पहला स्थान हासिल करना होगा। हालांकि, वह इस बात से परिचित हैं कि मोरक्को के खिलाफ जीतना आसान नहीं होगा क्योंकि वह एक बेहतर टीम है।