नई दिल्ली, 2 जनवरी (आईएएनएस)। सरकार ने जमीनी स्तर पर खेलों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से शनिवार को बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि अब से हर साल राष्ट्रीय स्कूल खेलों का आयोजन चार से पांच स्थलों पर भव्य अंदाज में किया जाएगा।
सरकार की तरफ से जारी एक बयान में कहा गाया है, “हमारा उद्देश्य विभिन्न खेलों को स्कूल स्तर पर बढ़ावा देकर छुपी हुई प्रतिभाओं को सामने लाना और बच्चों को शारीरिक रूप से मजबूत बनाना है।”
खेलों के सफल आयोजन के लिए खेल विभाग, भारतीय स्कूल खेल संघ (एसजीएफआई) और खेल अवसंरचना के लिए चुनिंदा राज्य सरकारों के साथ हाथ मिलाएगा।
केरल इस साल जनवरी में होने वाले राष्ट्रीय स्कूल खेलों की मेजबानी करेगा। केरल ने इसके लिए केंद्र सरकार के पास आवेदन भेजा था जिसे केंद्र सरकार ने स्वीकार कर लिया है।