दुनिया का सबसे बड़ा हीरा नीलामी कम्पनी सोदबी ने सोमवार को हाँगकाँग में नीलाम कर दिया। अण्डाकार, रंगहीन, पूरी तरह से साफ़-सुथरा और पारदर्शी 118.28 कैरेट का यह हीरा 3 करोड़ 6 लाख डॉलर में बेचा गया।
हीरे के आरम्भिक क़ीमत साढ़े तीन करोड़ डॉलर लगाई गई थी। हालाँकि वह साढ़े तीन करोड़ डॉलर में नहीं बिका है, लेकिन फिर भी वह दुनिया के इतिहास का सबसे महंगा रंगहीन हीरा बन गया है। यह हीरा सन् 2011 में अफ़्रीका में की गई एक ख़ुदाई के दौरान मिला था। हीरे के नए मालिक को यह अधिकार भी मिला है कि वह अपने इस हीरे को कोई नाम दे।