हांगकांग, 25 अगस्त (आईएएनएस)। हांगकांग के पर्यावरण संरक्षण विभाग ने शहर में वायु की गुणवत्ता में लगातार गिरावट के मद्देनजर मंगलवार को भारी प्रदूषण की चेतावनी जारी की।
चैनल न्यूज एशिया की एक रपट के मुताबिक, विभाग के वायु निगरानी केंद्र ने वायु गुणवत्ता स्वास्थ्य सूचकांक की रीडिंग बहुत ज्यादा आने की जानकारी दी है।
यह दूसरा मौका है, जब प्रदूषण के आंकड़े इतने अधिक दर्ज किए गए और आम लोगों खासकर बच्चों, बुजुर्गो को घर के बाहर की गतिविधियों में कमी करने की सलाह दी गई।
विभाग के मुताबिक, यह प्रदूषण वायु में प्रदूषकों की मात्रा बढ़ने का परिणाम है, जबकि धूप बढ़ने से प्रकाश की रासायनिक गतिविधियां भी बढ़ गई हैं। मंद हवाएं ओजोन व नाइट्रोजन ऑक्साइड फैलाने में खास मदद नहीं रही हैं।
शहर में प्रदूषण गुरुवार या शुक्रवार तक कायम रहने की संभावना है। दक्षिण चीन सागर से हल्की बारिश होने के बाद ही प्रदूषण में कमी आएगी।
इस महीने की शुरुआत में हांगकांग ने सूडेलॉर तूफान के कारण शहर में उच्च दबाव बनने के कारण प्रदूषण की चेतावनी जारी की थी।