Wednesday , 22 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » भारत » हापुड़ में झुग्गियों में लगी आग, जांच जारी

हापुड़ में झुग्गियों में लगी आग, जांच जारी

लखनऊ, 12 जनवरी (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में रेलवे स्टेशन के पास सोमवार देर रात एक झुग्गी बस्ती में आग लग गई।

झुग्गिवासियों ने किसी तरह अपनी जान बचाई। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची अग्निशमन विभाग की टीम ने आग पर काबू पाया।

पुलिस के मुताबिक, जिस बस्ती में आग लगी उसमें करीब 350 झोपड़ियां थीं। आग में करीब 10 झोपड़ी और एक गोदाम पूरी तरह जलकर खाक हो गए। जांच के बाद ही आग लगने के कारण का पता चल पाएगा।

इस आग दुर्घटना में बस्ती में रहने वालों का लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। आग पर काबू पाने के लिए हापुड़ के अलावा गाजियाबाद से भी दमकल की गाड़ियां बुलाई गई थी।

अग्निशमन विभाग के अधिकारी आर.एन. यादव ने बताया, “आग पर काबू पा लिया गया है। आग पहले बस्ती के पास कचरे के ढेर में लगी और उसके बाद चारों तरफ फैल गई।”

हापुड़ में झुग्गियों में लगी आग, जांच जारी Reviewed by on . लखनऊ, 12 जनवरी (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में रेलवे स्टेशन के पास सोमवार देर रात एक झुग्गी बस्ती में आग लग गई। झुग्गिवासियों ने किसी तरह अपनी जान बच लखनऊ, 12 जनवरी (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में रेलवे स्टेशन के पास सोमवार देर रात एक झुग्गी बस्ती में आग लग गई। झुग्गिवासियों ने किसी तरह अपनी जान बच Rating:
scroll to top