अहमदाबाद, 7 सितम्बर (आईएएनएस)। पाटीदार आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल, जो अनिश्चतकालीन अनशन पर हैं, उन्हें सांस लेने में शिकायत के बाद शुक्रवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
उन्हें सोला में अनशन के दो सप्ताह बाद, जब उन्होंने पानी लेना भी बंद कर दिया, सरकारी सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वह अपनी मांगों की सरकार द्वारा अनदेखी किए जाने के विरोध में अनशन कर रहे हैं।