वाशिंगटन, 20 फरवरी (आईएएनएस)। अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने दुनियाभर के मुसलमानों से इस धारणा का विरोध करने की अपील की कि पश्चिमी देश इस्लाम के खिलाफ हैं।
ओबामा ने मुस्लिम समुदाय से यह अपील ‘हिंसक चरमपंथ से मुकाबले’ पर व्हाइट हाउस में आयोजित एक सम्मेलन में बुधवार को अपने अंतिम भाषण में की।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की मुताबिक, ओबामा ने कहा, “विद्वानों और मौलवियों सहित मुस्लिम समुदायों पर न सिर्फ इस्लाम की गलत व्याख्या, बल्कि इस झूठ को भी दूर करने का दायित्व है कि हम सभ्यताओं के संघर्ष में उलझे हैं और मुसलमानों को दबाना चाहते हैं।”
ओबामा ने कहा, “यह धारणा झूठ है कि पश्चिमी देश इस्लाम के खिलाफ युद्धरत हैं।”
ओबामा ने दोहराया कि वह इस्लाम के खिलाफ लड़ाई का नेतृत्व नहीं कर रहे हैं। उन्होंने कहा, “हमारी लड़ाई इस्लाम के खिलाफ नहीं है। हमारी लड़ाई उन लोगों के खिलाफ है जिन्होंने इस्लाम को विकृत किया है।”
ओबामा ने दुनियाभर की सरकारों से आतंकवादी संगठनों के खिलाफ लड़ाई जारी रखने का आग्रह किया। उन्होंने बताया कि गुरुवार की मंत्री स्तरीय बैठक के बाद कई देश विदेशी आतंकवादियों के खिलाफ सहयोग बढ़ाने पर सहमत हुए हैं।
ओबामा ने कहा, “हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि हमारा विविध समाज सभी मान्यताओं और सभी पृष्ठभूमियों के लोगों का स्वागत और सम्मान करे।”