लखनऊ, 25 अगस्त (आईएएनएस)। नेपाल में हिंसा भड़कने के बाद उप्र से लगी सीमा बंद कर दी गई है। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
नेपाल में हिंसक भीड़ द्वारा पुलिस बल पर किए गए हमले में 21 लोगों की मौत हो गई।
नेपाल सरकार ने अपने सुरक्षा बलों को सीमा बंद करने के आदेश दे दिए और टीकापुर में कर्फ्यू लागू कर दिया गया है। सीमा बंद किए जाने की सूचना भारतीय सुरक्षा बलों को दे दी गई है।
अधिकारियों ने बताया कि भारत में भी, खासकर सीमावर्ती जिलों महाराजगंज, पीलीभीत, गोंडा, सिद्धार्थनगर, बहराइच और बलरामपुर में पुलिस और सीमा सुरक्षा बल (एसएसबी) को सतर्क कर दिया गया है।
अधिकारियों ने आगे बताया कि नेपाल में किसी भी प्रवेश मार्ग से किसी को भी नेपाल में प्रवेश की इजाजत नहीं है।