इस्लामाबाद, 7 अक्टूबर (आईएएनएस)। भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव भरे माहौल में चार नवंबर को फिल्म ‘जीवन हाथी’ रिलीज होने को है। इस फिल्म में एक अहम किरदार निभाने वाली पाकिस्तानी अभिनेत्री हिना दिलपाजीर को उम्मीद है कि यह फिल्म सीमा पार के लोगों तक मोहब्बत का पैगाम पहुंचाएगी।
इस फिल्म के निर्माता भारतीय हैं, लेकिन निर्देशन दो पाकिस्तानी निर्देशकों- मीनू गौर और फरजाद नाबी ने किया है।
दोनों देशों के बीच जारी तनाव के बीच रिलीज होने वाली इस फिल्म में हिना के साथ बॉलीवुड अभिनेता नसीरुद्दीन शाह भी मुख्य भूमिका में हैं।
फिल्म ‘जीवन हाथी’ पाकिस्तान-भारत साझेदारी पहल का हिस्सा है, जिसे ‘जी जिंदगी’ की ‘जील फॉर यूनिटी’ की ओर से शुरू किया गया है।
वेबसाइट ‘डॉन डॉट कॉम’ की रिपोर्ट के अनुसार, इस पहल के जरिए दोनों देशों के 12 फिल्मकारों को साथ लाया गया है।
‘जीवन हाथी’ के निर्माताओं का कहना है कि इस फिल्म को अभी भारत में रिलीज नहीं किया जाएगा। हालांकि, इसे भारत के फिल्मोत्सवों में दर्शाया जा चुका है और काफी प्रशंसा भी मिली है।
इस फिल्म का दोनों देशों के बीच जारी तनाव पर पड़ने वाले प्रभाव के बारे में पूछे जाने पर हिना ने वेबसाइट ‘डॉन डॉट कॉम’ के दिए अपने बयान में कहा, “हम क्रियात्मक कार्यो से जुड़े कलाकार हैं। हमारा काम किसी को बदलना नहीं, बल्कि अंधेरे में उजाले की उम्मीद करते हुए रोशनी की लौ जलाना है। हम वहीं कर रहे हैं।”
हिना ने कहा, “हमने अपने नामों और फिल्मों की लौ जलाई है और उम्मीद है कि यह एक रास्ता दिखाने के लिए काफी होगी। हम यहां कुछ बदलने नहीं, बल्कि प्यार बांटने के लिए हैं।”
उल्लेखनीय है कि 18 सितंबर को जम्मू एवं कश्मीर के उरी जिले के सैन्य शिविर पर हुए आतंकवादी हमले में भारतीय सेना के 19 जवानों के शहीद होने और इसके बाद नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर भारत की ओर से किए गए ‘सर्जिकल स्ट्राइक’ के कारण भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव काफी बढ़ गया है।