शिमला, 15 अगस्त (आईएएनएस)। हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिह ने शनिवार को सरकारी कर्मचारियों और पेंशन भोगियों के लिए 1 जनवरी से महंगाई भत्ते में 6 प्रतिशत तक बढ़ोतरी की घोषणा की है।
शिमला, 15 अगस्त (आईएएनएस)। हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिह ने शनिवार को सरकारी कर्मचारियों और पेंशन भोगियों के लिए 1 जनवरी से महंगाई भत्ते में 6 प्रतिशत तक बढ़ोतरी की घोषणा की है।
राज्य में 69वें स्वतंत्रता दिवस पर सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने किन्नौर, लाहौल और स्पीति तथा चंबा जिलों के दूरदराज के क्षेत्रों में 8 विशेष एंबुलेंस की सेवाओं की घोषणा भी की। इस एंबुलेंस सेवा को राज्य में पिछली भाजपा सरकार द्वारा 25 दिसंबर 2010 को जारी किया गया था।
यह एंबुलेंस सेवा मुफ्त होगी और 108 नंबर पर फोन कर यह सेवा उपलब्ध हो सकेगी। इन एंबुलेंसों में जीवन रक्षण उपकरण और कई महत्वपूर्ण दवाएं उपलब्ध होंगी।