शिमला, 13 सितम्बर (आईएएनएस)। हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर शहर के करीब शनिवार को एक निर्माणाधीन सुरंग धंसने से उसमें तीन मजदूर फंस गए। बीस घंटे से अधिक का समय बीत चुका है लेकिन अभी उन्हें निकाला नहीं जा सका है।
अग्निशमन कर्मचारी और पुलिस बचाव के काम में लगे हुए हैं।
आधिकारिक सूत्रों ने कहा है कि हिमालयन कंस्ट्रक्शन कंपनी के मजदूर सुरंग की खुदाई कर रहे थे। उसी दौरान भूस्खलन के चलते उसका एक भाग उन पर गिर पड़ा। तीनों मजदूर हिमाचल के रहने वाले हैं।
पुलिस अधीक्षक बलबीर ठाकुर ने संवाददाताओं को बताया कि सुरंग धंसने की वजह जल रिसाव था। मलबे ने सुरंग का रास्ता बंद कर दिया है।
एक पुलिस अधिकारी ने फोन पर आईएएनएस को बताया कि सुरंग में ऑक्सीजन पहुंचाने के लिए मशीनें लगाई हैं।
यह निर्माणाधीन सुरंग कीरतपुर-मनाली राष्ट्रीय राजमार्ग की चार-लेन का हिस्सा है, जो बिलासपुर और घुमारवीं शहर के बीच कंदरौर में स्थित है। यह जगह राजधानी शिमला से करीब 100 किलोमीटर दूर है।
सुरंग निर्माण के काम में लगे मजदूरों ने हादसे के लिए कंपनी के लापरवाह रवैये को जिम्मेदार बताया। उनका कहना है कि कंपनी सुरक्षा उपायों के बारे में लापरवाह बनी रही।
हादसे में बचे एक मजदूर ने पुलिस को बताया, “बीते कुछ दिनों में सुरंग के अंदर एक चट्टान पर बड़ी दरारें पड़ गई थीं। कंपनी ने इसकी अनदेखी की और नतीजे में यह हादसा हो गया।”