शिमला, 8 दिसम्बर (आईएएनएस)। हिमाचल प्रदेश में मंगलवार का दिन ठंड से राहत लेकर आया, लेकिन मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों में बारिश और बर्फबारी की आशंका जताई है।
मौसम विभाग के एक अधिकारी ने आईएएनएस को बताया, “बुधवार से बर्फबारी और बारिश के आसार हैं।”
अधिकारी ने कहा, “लाहौल-स्पीति जिले का केलांग राज्य में सबसे ठंडा रहा। यहां न्यूनतम तापमान शून्य से 2 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया।”
कन्नौर जिले के कल्पा जिले का न्यूनतम तापमान 1.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि मनाली का न्यूनतम तापमान 2 डिग्री और धर्मशाला का 8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
शिमला में सोमवार का न्यूनतम तापमान 16.6 डिग्री सेल्सियस था।
मौसम विभाग ने बताया कि 10 और 11 दिसंबर को राज्य के पहाड़ी इलाकों के मध्य भाग में बारिश और ऊपरी भाग में बर्फबारी के आसार हैं।