मुंबई, 8 अगस्त (आईएएनएस)। दोपहिया वाहन बनाने वाली प्रमुख कंपनी हीरो मोटोकार्प ने सोमवार को वर्तमान वित्त वर्ष की पहली तिमाही में शुद्ध लाभ में 18.13 फीसदी बढ़ोतरी की जानकारी दी है।
इस दौरान कंपनी का शुद्ध लाभ 883.10 करोड़ रुपये रहा, जो अबतक का सर्वाधिक है, जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में यह 747.54 करोड़ रुपये था।
हीरो मोटोकॉर्प के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी पवन मुंजाल ने बयान जारी कर बताया, “हमारे उत्पादों की बिक्री में हुई बढ़ोतरी ही पहली तिमाही के वित्तीय नतीजों में नजर आई है और इससे आनेवाले त्योहारों के मौसम के लिए भी हमारी तैयारी को बढ़ावा मिलेगा।”
“औसत से अधिक मॉनसून और सातवें वेतन आयोग के लागू होने के बाद हम वित्त वर्ष 2016-17 के बाकी महीनों की भी बिक्री के लिए काफी आशान्वित हैं।”
कंपनी के मुताबिक, समीक्षाधीन अवधि में कुल बिक्री व अन्य संचालन आय में 7.73 फीसदी बढ़ोतरी हुई है।
कंपनी की पहली तिमाही का कारोबार बढ़कर 8,010.66 करोड़ हो गया, जबकि वित्त वर्ष 2015-16 की पहली तिमाही में यह 7,435.47 करोड़ रुपये था।
समीक्षाधीन अवधि में कंपनी की बिक्री में 6.04 फीसदी की बढ़ोतरी हुई और यह कुल 17,45,389 इकाई रही, जबकि पिछले साल इसी अवधि में यह 16,45,867 इकाई थी।
बयान में कहा गया, “यह हीरो मोटकॉर्प की अब तक की उच्चतम तिमाही बिक्री है।”