सियोल, 15 अक्टूबर (आईएएनएस)। कार निर्माता हुंडई एक क्रॉसओवसर स्पोर्ट्स यूटिलिटी वाहन (एसयूवी) विकसित कर रही है, जिसका नाम कोना है और यह इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) है, जो अब तैयार हो चुकी है और जल्द ही सड़कों पर उतरेगी।
एनगैजेट की सोमवार की रिपोर्ट के मुताबिक, फोर्ड और टेस्ला जैसी कंपनियां जहां जोरशोर से ईवी वाहन विकसित करने के प्रयास में जुटी हैं, वहीं, हुंडई ने इस पर चुपके से काम शुरू किया था और आखिरकार एक क्रॉसओवसर एसयूवी विकसित करने में सफलता प्राप्त की जो एक बार चार्ज करने पर 258 मील की यात्रा कर सकता है, जो कि बाजार में उपलब्ध अन्य किसी भी ईवी वाहन से ज्यादा है।
कोना इलेक्ट्रिक में 64 केडब्ल्यूएच की लिथियम ऑयन पॉलीमर बैटरी पैक है, जो एक चार्ज में 258 मील तक वाहन को चला सकता है। जबकि शेवरोले बोल्ड ईवी की रेंज 238 मील, निसान लीफ की रेंज 151 मील और यहां तक हुंडई के खुद के ऑयोनिक इलेक्ट्रिक की रेंज 124 मील है।
यह एसयूवी छह रंगों में उपलब्ध होगा।