रोहतक, 23 फरवरी (आईएएनएस)। हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा मंगलवार को जैसे ही यहां पहुंचे नाराज व्यापारियों ने उनकी ओर जूता उछाल दिया। हुड्डा यहां हिंसक जाट आंदोलन के कारण पिछले एक सप्ताह के दौरान हुए भारी नुकसान का सामना कर रहे लोगों से मुलाकात करने आए थे।
रोहतक, 23 फरवरी (आईएएनएस)। हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा मंगलवार को जैसे ही यहां पहुंचे नाराज व्यापारियों ने उनकी ओर जूता उछाल दिया। हुड्डा यहां हिंसक जाट आंदोलन के कारण पिछले एक सप्ताह के दौरान हुए भारी नुकसान का सामना कर रहे लोगों से मुलाकात करने आए थे।
हुड्डा रोहतक के निवासी हैं और उनके ऊपर आरोप लगता रहा है कि लगभग 10 साल के मुख्यमंत्रित्व काल में उन्होंने सारा विकास सिर्फ रोहतक का किया। लेकिन उसी रोहतक में व्यापारियों ने उनपर जूता उछाला। उनकी ओर उछाला गया जूता हालांकि उनतक नहीं पहुंचा।
हुड्डा को जेड-प्लस सुरक्षा मिली हुई है और सुरक्षाकर्मी उन्हें वहां से सुरक्षित निकाल ले गए।
रोहतक में हरियाणा के इतिहास में सर्वाधिक हिंसक आंदोलन देखने को मिला। हिंसक जाट युवा प्रदर्शनकारियों ने दुकानों और अन्य प्रतिष्ठानों में जमकर लूटपाट की और उसके बाद उन्हें आग के हवाले कर दिया।