नई दिल्ली, 23 सितम्बर (आईएएनएस)। मेक इन इंडिया की दौड़ में शामिल होते हुए प्रौद्योगिकी क्षेत्र की प्रमुख चीनी कंपनी हुवेई ने गुरुवार को भारत में स्केच टू स्केल समाधान प्रदाता कंपनी फ्लेक्स के साथ मिलकर स्मार्टफोन के निर्माण की घोषणा की।
हुवेई के स्मार्टफोन का उत्पादन फ्लेक्स के चेन्नई स्थित संयंत्र में अक्टूबर के पहले हफ्ते से होगा। इस संयंत्र की क्षमता 2017 के अंत तक 30 लाख स्मार्टफोन के निर्माण की है और वहां ऑनर सीरीज के हुवेई स्मार्टफोन का निर्माण किया जाएगा।
संचार और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने यहां एक कार्यक्रम में कहा, “मैं हुवेई को उनकी ‘मेक इन इंडिया’ प्रतिबद्धता के लिए बधाई देता हूं। भारत स्मार्टफोन की दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा बाजार है। हमारी सरकार अन्य कंपनियों को भी भारत आने और यहां उत्पादन शुरू करने का निमंत्रण देती है।”
इस बारे में हुवेई इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जे चेन ने कहा, “हम पिछले 16 सालों से भारत में उपस्थित है और हम भारतीय बाजार पर ध्यान दे रहे हैं। हमने लगातार बाजार में अपनी उपस्थिति का विस्तार किया है। हम विकास की संभावनाओं और भारत के भविष्य के बारे में आश्वस्त हैं और हम अवसरों की तलाश में यहां अपनी मौजूदगी बढ़ाने के प्रयास जारी रखेंगे।”
हुवेई के स्मार्टफोन भारत में हुवेई और ऑनर ब्रांड के तहत बेचे जाते हैं।