मुंबई, 18 अप्रैल (आईएएनएस)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की नेता हेमा मालिनी ने घोषणा की है कि बेमौसम बारिश से किसानों को हुए नुकसान के कारण रद्द किया गया दो-दिवसीय ब्रज महोत्सव अब 25-26 अप्रैल को होगा।
हेमा ने बताया कि किसानों की मदद के साथ-साथ महिला सशक्तिकरण के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।
मथुरा से सांसद हेमा ने आईएएनएस को बताया, “मैं कृष्ण जन्मभूमि के लिए कुछ करने को आतुर हूं। इस महीने की शुरुआत में हमने ब्रज महोत्सव का अयोजन करने की योजना बनाई थी। हालांकि किसानों की हालिया समस्याओं को देखते हुए हमने इसका आयोजन आगे बढ़ाकर 25-26 अप्रैल को करने की योजना बनाई है।”
उन्होंने बताया कि किसानों की गंभीर समस्याओं को देखते हुए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, वित्त मंत्र अरुण जेटली और गृहमंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की है।
उन्होंने बताया, “उन्होंने इन किसानों की मदद करने का वादा किया है। मैं उनके कर्ज को लेकर भी चिंतित हूं, जो उन्हें अत्यधिक ब्याज के साथ चुकाना है। हमने उन्हें कर्ज में छूट दिए जाने का निवेदन किया है। ब्रज महोत्सव से हमें जो भी राशि मिलेगी, उसका प्रयोग हम इन किसानों की जरूरतें पूरी करने में करेंगे।”
महोत्सव के आयोजकों ने बताया कि ब्रज महोत्सव के लिए विभिन्न जगहों से आए कलाकार और शिल्पकार, गोपियों के साथ भगवान कृष्ण और राधा की मूर्तियां बनाने में व्यस्त हैं।
बॉलीवुड के मशहूर कला निर्देशक नितिन देसाई डिजाइनरों, कलाकारों और शिल्पकारों का नेतृत्व कर रहे हैं।
नृत्य, एकल एवं समूह भजन गायन और नाट्य प्रस्तुतियों सहित मुख्य कार्यक्रमों के लिए विशाल मंच होगा।
वृंदावन के एक पंडा गोविंद दास ने बताया, “यह ‘ड्रीम गर्ल’ के सपनों की परियोजना है। कार्यक्रम में बॉलीवुड की बहुत-सी हस्तियां शिरकत करेंगी।”
हेमा महिलाओं की स्थिति में भी सुधार करना चाहती हैं।
उन्होंने कहा, “मैंने महिलाओं से घर से बाहर निकलकर सफाई की महत्ता समझने का आग्रह किया। मैं जल्द ही एक महिला विश्वविद्यालय भी खोलने वाली हूं, जहां उपयुक्त शिक्षा प्रदान की जाएगी।”