काबुल, 8 मार्च (आईएएनएस)। सुन्नी कट्टरपंथी समूह इस्लामिक स्टेट (आईएस) अफगान हेरोइन बेचकर सालाना 100 करोड़ से भी अधिक डॉलर कमा रहा है, यह जानकारी रूस की फेडरल ड्रग कंट्रोल सर्विस (एफएसकेएन) ने दी।
अफगान समाचार एजेंसी पझवोक की रपट के अनुसार शुक्रवार को एफएसकेएन के निदेशक विक्टर इवानोव ने एक बयान में कहा, “हमारे आकंड़ों के मुताबिक, आईएस अफगान हेरोइन बेचकर सालाना तकरीबन 100 करोड़ डॉलर जुटा लेता है।”
नवंबर में एफएसकेएन ने कहा था कि यूरोप में आने वाली हेरोइन का आधा हिस्सा इस्लामिक स्टेट के कब्जे वाले इराकी क्षेत्र के आतंकवादियों के पास से आता है।
प्रेस टीवी ने इवानोव के हवाले से लिखा, “यह न केवल हमारे देश के लिए खतरा है, बल्कि यूरोपीय देशों की सुरक्षा के लिए भी खतरा है।”
उनके मुताबिक आईएस के लिए अब नशीले पदार्थो की तस्करी से आने वाला धन बहुत बड़ा वित्तीय प्रायोजन बनता जा रहा है।
निगरानी संगठन ने कहा कि आतंकवादी समूह आईएस के लिए नशीले पदार्थो की तस्करी आय का एक बड़ा स्त्रोत बन गई है।
इसमें बताया गया है कि तेल और प्राचीन वस्तुओं को बेचना और अपहरण कर फिरौती मांगना आईएसआईएस की आय के तीन प्रमुख स्रोत हैं।
सीरिया और इराक में आईएस ने बड़े हिस्से पर कब्जा किया हुआ है। समूह अपहरण और क्रूर हत्याओं सहित मानवाधिकार हनन के लिए कुख्यात है।