पूर्वी हेलसिंकी के रोइहुपेल्टो में स्थित एसटीयूके के एक निगरानी स्टेशन द्वारा पिछले सप्ताह गुरुवार और शुक्रवार को लिए गए नमूनों में रोडियोएक्टिव सीजियम-137 पाया गया है।
एसटीयूके के अनुसार, वायु में सीजियम की मात्रा काफी अधिक है। हालांकि, यह मानव स्वास्थ्य को प्रभावित करने जितनी अधिक नहीं है।
एसटीयूके के प्रवक्ता रिस्टो इसाकसोन ने फिनलैंड के एक दैनिक समाचार पत्र ‘इतालेह्ती’ को बताया कि वायु में मिली सीजियम की मात्रा अप्रैल 1986 में हुए चेरनोबिल परमाणु ऊर्जा संयंत्र दुर्घटना के बाद निकले पदार्थो से मेल खाता है।
रिस्टो ने आगे कहा कि ये पदार्थ हवा के साथ काफी लंबी दूरी तक फैल सकते हैं। हालांकि, प्राधिकरण इस रेडियोएक्टिव सीजियम के स्रोत की जांच जारी रखेगा।