ब्रूगेस (बेल्जियम), 27 अगस्त (आईएएनएस)। इंग्लिश प्रीमियर लीग के अग्रणी क्लब मैनचेस्टर युनाइटेड एफसी के कप्तान वेन रूनी ने आखिरकार खराब दौर से उबरते हुए हैट्रिक लगाकर वापसी कर ली है।
रूनी ने बेल्जियम के क्लब ब्रुगे के खिलाफ बुधवार को हुए चैम्पियंस लीग के क्वालीफाइंग मुकाबले में 10 मैचों से चले आ रहे गोल के सूखे को खत्म करते हुए एक के बाद एक तीन गोल कर डाले।
रूनी ने मैच के बाद कहा कि वह किसी भी तरह की आलोचना से उबरने में सक्षम हैं।
रूनी की इस हैट्रिक की बदौलत मैनचेस्टर ने यह मैच 4-0 से जीत लिया। मैनचेस्टर दोनों चरणों को मिलाकर ब्रुगे को 7-1 से हराया।
बीटी स्पोर्ट ने रूनी के हवाले से कहा, “अगर में दृढ़ निश्चयी न होता तो इन आलोचनाओं का मुझ पर जरूर असर होता। लेकिन मुझे अपनी योग्यता पता है। अगर मैं गोल नहीं कर पाता तो भी मैं अपनी टीम के लिए काफी योगदान देता हूं।”
रूनी इस सत्र में मैनचेस्टर के लिए बतौर मुख्य स्ट्राइकर खेल रहे हैं, लेकिन सत्र के शुरुआती चार मैचों में वह एक भी गोल नहीं कर पाए।
रूनी ने कहा, “यह चिंता की बात नहीं है। अगर ऐसा ही अगले तीन चार या पांच मैचों तक चलता रहता तो जरूर चिता होती। लेकिन अभी सत्र शुरू ही हुआ है और मुझे पता है कि जब भी मुझे मौका मिलेगा मैं कामयाब होउंगा।”