पोर्ट-ओ-पिं्रस, 10 अप्रैल (आईएएनएस)। हैती के उत्तरी तट पर प्रवासियों से भरी एक नौका डूबने से 21 लोगों की मौत हो गई। एक अधिकारी ने गुरुवार को यह जानकारी दी।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने गुरुवार को हैती के एक अधिकारी अलता जीन-बापटिस्ट के हवाले से बताया कि हैती से करीब आधी रात को रवाना हुई नौका खराब मौसम के कारण गुरुवार तड़के तट के आसपास डूब गई।
देश के दूसरे सबसे बड़े शहर कैप-हैतीन के पश्चिम में स्थित बोरगने शहर के तट के पास नौका में सवार 21 लोगों के शव बरामद मिले हैं।
स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि कुछ लोगों को बचा लिया गया है, लेकिन फिलहाल उनकी संख्या के बारे में नहीं बता सके।