हैदराबाद, 15 अक्टूबर (आईएएनएस)। हैदराबाद के बाहरी इलाके में स्थित साइबराबाद मेट्रोपोलिटन पुलिस क्षेत्र के मीरपेट पुलिस स्टेशन के अंतर्गत आने वाले अलमासगुड़ा के एक घर में चोरी के प्रयास में एक पुलिस उप निरीक्षक को रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया।
अलमासगुड़ा निवासी शिवप्रसाद ने गुरुवार रात अपने पैतृक शहर करीमनगर से लौटने के बाद देखा कि उसके घर की खिड़की की छड़ें नदारद हैं और घर का सारा सामान बिखरा पड़ा है।
उन्होंने अपने पड़ोसियों से इस बारे में पूछताछ की, तभी उन्हें अपने घर के एक स्नानघर से एक व्यक्ति बाहर आता नजर आया।
पूछताछ करने पर उस व्यक्ति ने खुद को एक पुलिसकर्मी बताया और कहा कि वह घर के मालिक को चोरी की सूचना देने आया है।
शिवप्रसाद ने इस बारे में मीरपेट पुलिस स्टेशन में सूचित किया, जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार करके हवालात में डाल दिया। व्यक्ति की पहचान आयुक्त के विशेष जांच दल (एसआईटी) के सदस्य महेंद्र रेड्डी के रूप में की गई है।
रेड्डी ने पुलिस को बताया कि वह गैंगस्टर नयीम के मामले की जांच कर रही एसआईटी का सदस्य है। हालांकि, मीरपेट पुलिस को जांच के बाद पता चला कि वह उस टीम का सदस्य नहीं है।
पुलिस ने उन निरीक्षक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया और उन्हें अदालत में पेश किया। उन्हें बाद में जमानत पर छोड़ दिया गया।