हैदराबाद, 1 अक्टूबर (आईएएनएस)। तेलंगाना के निजामाबाद जिले में एक कार में बैठी एक महिला और पांच बच्चे नदी की धारा में शनिवार को बह गए।
पुलिस ने बताया कि चालक और कार में बैठे एक अन्य व्यक्ति को स्थानीय लोगों की मदद से बचा लिया गया।
यह दुखद घटना निजामाबाद जिले के कारेगाम के पास पिलीवगु में घटी, जब कार नदी पार कर रही थी।
महिला और बच्चों का पता लगाने के प्रयास किए जा रहे हैं। बच्चों की उम्र सात साल से कम थी। उनमें से दो जुड़वा और एक 10 महीने का बच्चा भी था।
यह हादसा उस समय हुआ, जब महिला और बच्चे इसी जिले के पितलाम में एक अस्पताल जा रहे थे।