चेन्नई, 8 अक्टूबर (आईएएनएस)। फिल्मकार मणिरत्नम अपनी आगामी तमिल रोमांटिक फिल्म ‘काटरु वेलियिदाई’ की शूटिंग इन दिनों हैदराबाद में कर रहे हैं। वह फिल्म की शूटिंग इस माह के आखिर में लद्दाख में भी करेंगे।
चेन्नई, 8 अक्टूबर (आईएएनएस)। फिल्मकार मणिरत्नम अपनी आगामी तमिल रोमांटिक फिल्म ‘काटरु वेलियिदाई’ की शूटिंग इन दिनों हैदराबाद में कर रहे हैं। वह फिल्म की शूटिंग इस माह के आखिर में लद्दाख में भी करेंगे।
फिल्म की यूनिट से जुड़े एक सूत्र ने आईएएनएस को बताया, “उन्होंने इस माह की शुरुआत में हैदराबाद में फिल्म की शूटिंग शुरू की। यह 10 दिनों का शेड्यूल है, जिसके बाद फिल्म की टीम एक महीने से अधिक समय की शूटिंग के लिए लद्दाख जाएगी।”
कार्थी और अदिति राव हैदरी अभिनीत फिल्म का संगीत ए.आर रहमान ने दिया है।
मद्रास टॉकीज द्वारा निर्मित फिल्म ‘काटरु वेलियिदाई’ में श्रद्धा श्रीनाथ, रुक्मिणी विजयकुमार, आरजे बालाजी, दिल्ली गणेश और दिग्गज मलयालम अभिनेत्री ललिता भी हैं।