ढाका, 30 सितम्बर (आईएएनएस)। अंतिम पलों में किए गए गोल की बदौलत भारत ने शुक्रवार को अंडर-18 एशिया कप हॉकी टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में मेजबान बांग्लादेश को 5-4 से हराते हुए खिताब पर कब्जा जमा लिया।
भारत ने विजयी अंतिम 20 सेकेंड में किया।
इससे पहले भारत ने गुरुवार को पाकिस्तान को सेमीफाइनल में 3-1 से मात देते हुए फाइनल में जगह बनाई थी।