Saturday , 18 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » खेल » हॉकी : भारत ने कनाडा को 5-3 से हराया (लीड-1)

हॉकी : भारत ने कनाडा को 5-3 से हराया (लीड-1)

इपोह (मलेशिया), 9 अप्रैल (आईएएनएस)। भारत ने यहां जारी सुल्तान अजलान शाह कप टूर्नामेंट में गुरुवार को पहली जीत हासिल की। भारत ने अजलान शाह स्टेडियम में कनाडा को 5-3 से हराया।

भारत के लिए ड्रैग फ्लिकर रुपिंदर पाल सिंह ने 13वें मिनट में पहला गोल किया। इसके बाद वीआर रघुनाथ ने 32वें. रमनदीप सिंह ने 46वें और 47वें तथा सतबीर सिंह ने 49वें मिनट में गोल किए।

विश्व की 15वीं वरीयता प्राप्त कनाडाई टीम की ओर से तीन गोल ओलीवर स्कोलफील्ड ने 43वें, जगदीश गिल ने 49वें और डेविड जेमसन ने 52वें मिनट में किए।

पहले क्वार्टर में भारत ने गोल करने के कई मौके बनाए लेकिन सफलता रुपिंदर ने 13वें मिनट में मिले पेनाल्टी कार्नर पर दिलाई। इस क्वार्टर में कनाडा को दो पेनाल्टी कार्नर मिले लेकिन उसने उन्हें बेकार कर दिया।

इसी क्वार्टर में भारत को एक अन्य पीसी मिला लेकिन वह बेकार चला गया।

तीसरे क्वार्टर में जाने से दो मिनट पहले भारत की ओर से रघुनाथ ने पीसी पर एक और गोल किया और स्कोर को 2-0 कर दिया।

इसी दौरान कनाडा ने गोल करने के लिए आतुरता दिखाई और 43वें मिनट में उसे सफलता भी मिली।

अंतिम क्वार्टर में गोलों की बौछार हुई। भारत ने इसमें तीन गोल किए जबकि कनाडा की ओर से दो गोल किए गए। मैच का अंतिम गोल 52वें मिनट में कनाडा की ओर से हुआ लेकिन इसके बाद दोनों टीमें कोई गोल नहीं कर सकीं।

भारत पहले ही खिताब की दौड़ से बाहर हो चुका है। अब वह अपने अंतिम लीग मैच में शनिवार को विश्व चैम्पियन आस्ट्रेलिया से भिड़ेगा।

भारत ने पहले मैच में दक्षिण कोरिया को 2-2 से बराबरी पर रोका था। इसके बाद उसे न्यूजीलैंड से 1-2 और मलेशिया से 2-3 से हार मिली थी।

हॉकी : भारत ने कनाडा को 5-3 से हराया (लीड-1) Reviewed by on . इपोह (मलेशिया), 9 अप्रैल (आईएएनएस)। भारत ने यहां जारी सुल्तान अजलान शाह कप टूर्नामेंट में गुरुवार को पहली जीत हासिल की। भारत ने अजलान शाह स्टेडियम में कनाडा को इपोह (मलेशिया), 9 अप्रैल (आईएएनएस)। भारत ने यहां जारी सुल्तान अजलान शाह कप टूर्नामेंट में गुरुवार को पहली जीत हासिल की। भारत ने अजलान शाह स्टेडियम में कनाडा को Rating:
scroll to top