नई दिल्ली, 3 नवंबर (आईएएनएस)। होंडा ने 2016 के त्योहारी सीजन में पहली बार 10 लाख की खुदरा बिक्री का आंकड़ा पार करते हुए नया रिकॉर्ड कायम किया है। अकेले धनतेरस के दिन 2.6 लाख लोगों ने होंडा दोपहिया वाहन खरीदे।
इस मौके पर होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया प्रा. लिमिटेड के अध्यक्ष एवं सीईओ कीटा मुरामात्सू ने कहा, “त्योहारों के पिछले दो महीनों में हमारे उपभोक्ताओं की सूची में 10 लाख से अधिक नए उपभोक्ता जुड़ गए हैं। रोचक तथ्य यह है कि अकेले धनतेरस के दिन हमारे 2.6 लाख नए उपभोक्ता बने।”
उपभोक्ताओं की मांग के मद्देनजर त्योहारों के दौरान न केवल शहरी बाजारों में बल्कि अर्ध शहरी एवं ग्रामीण बाजारों में भी स्कूटरों का बोलबाला रहा। त्योहारों में एक्टिवा की बिक्री 7 लाख पहुंच गई। इसके बाद भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली 125 सीसी मोटरसाइकल सीबी शाईन (2 लाख रीटेल) की बिक्री दूसरे स्थान पर रही।
होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया प्रा. लिमिटेड में सेल्स एंड मार्केटिंग के सीनियर वाइस प्रेजीडेन्ट यदविंदर सिंह गुलेरिया ने कहा, “त्योहारों में होंडा की रीटेल बिक्री 12.5 लाख वाहन के आंकड़े को पार करते हुए 25 फीसदी बढ़ी।”
होंडा ने भारत में मात्र 7 महीने में सबसे तेजी से 30 लाख वाहन की बिक्री (33,01,297 यूनिट) का आंकड़ा पार किया है।
होंडा के ऑटोमेटिक स्कूटरों की बिक्री पहली बार 20 लाख के आंकड़े को पार कर गई। 26 फीसदी विकास के साथ 21,01,168 वाहन बिके।
ऑटोमेटिक स्कूटरों की बिक्री लगातार चौथे महीने 3 लाख के आंकड़े को पार कर गई है (3,02,946 वाहन) जबकि अक्टूबर 2016 में घरेलू बाजार में कुल 1,67,542 मोटरसाइकिल की बिक्री हुई। निर्यात की बात करें तो मौजूदा वित्तीय वर्ष में लगातार पांचवें महीने यह आंकड़ा 20,000 को पार कर रहा है। 29 फीसदी की वृद्धि के साथ 21,879 वाहन का निर्यात किया गया है।