लॉस एंजेलिस, 18 जून (आईएएनएस)। मुंबई में 2008 में हुए आतंकवादी हमले पर बन रही फिल्म ‘होटल मुंबई’ के निर्माताओं द्वारा इसके वितरण अधिकारों पर दोबारा दावा करने के बाद यह फिल्म ‘द वाइनस्टाइन कंपनी’ के पंजों से निकल गई है।
फिल्म के निर्माताओं ने इसके सौदे की रकम का खुलासा नहीं किया है।
‘डैडलाइन डॉट कॉम’ के अनुसार, शनिवार को हुए इस सौदे के अनुसार, परियोजना के निर्माता होटल मुंबई प्राइवेट लिमिटेड अब फिल्म को वितरण करने के लिए कहीं भी ले जा सकते हैं।
शनिवार को संघीय अदालत में भेजे गए प्रस्ताव के अनुसार, “पार्टियों ने जब से चित्र और लाइसेंस समझौते और किसी मालिकाना या वितरण संबंधित विवादों और मुद्दों को सुलझाने वाली निर्धारित शर्तो में प्रवेश किया है, जैसा कि समझौता प्रस्ताव में वर्णित है।”
इसके अनुसार, “करार में इसके अलावा ऋणी, अदालत से इसका प्रमाण चाहते हैं अन्यथा प्रस्ताव में निहित गोपनीय करार और शर्तो को दोबारा करना चाहते हैं।”
इससे पहले, वाइनस्टाइन के यौन आरोपों में फंसने के बाद ‘होटल मुंबई’ के निर्माताओं ने घोषणा की थी कि उन्होंने फरवरी में ‘टीडब्ल्यूसी’ से अपने वितरण और मार्केटिंग समझौता रद्द कर दिया है।
एंटोनी मारस द्वारा निर्देशित फिल्म में आर्मी हैमर, जेसन इसाक्स और नाजनीन बोनिआदी भी हैं।