नई दिल्ली, 17 जून (आईएएनएस)। सरकार ने शुक्रवार को दक्षिण कोरिया की वाहन निर्माता कंपनी ह्युंडई मोटर्स से आग्रह किया कि बिना देरी किए वह भारत में तीसरी विनिर्माण इकाई स्थापित करने का फैसला करे, क्योंकि उद्यम स्थापित करने का अभी बिल्कुल मुफीद समय है।
वाणिज्य मंत्री निर्मला सीतारमन ने कोरिया-इंडिया उद्योग और अवसंरचना सम्मेलन में कहा, “ह्युंडई को देश में तीसरा संयंत्र स्थापित करने का फैसला करने में देरी नहीं करनी चाहिए।”
सम्मेलन में दक्षिण कोरिया के व्यापार और उद्योग मंत्री जू ह्यूंघवान ने भी हिस्सा लिया।
उन्होंने कहा, “मुझे नहीं लगता कि इस बारे में और अधिक सोचने का कोई कारण है। आपके लिए यह सही समय है और ह्युंडई के लिए यह घोषणा करने का अच्छा समय है।”
उन्होंने कंपनी को कल ही इसकी घोषणा कर डालने के लिए रिझाने की कोशिश की।
ह्युंडई मोटर्स इंडिया के अभी चेन्नई के निकट दो संयंत्र हैं।
सीतारमन और जू ह्यूंघवान के बीच शनिवार को प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता होगी। इसमें द्विपक्षीय व्यापक आर्थिक साझेदारी समझौते (सीईपीए) का दर्जा बढ़ाने या मुक्त व्यापार समझौते पर वार्ता होगी।
सीतारमन ने कहा कि यह कंपनी पर निर्भर है कि वह कहां संयंत्र स्थापित करना चाहती है।
कंपनी अभी भारत में 10 कार मॉडल बेचती है, जिसमें आई10, ग्रैंड आई10, इलाइट आई20, एक्टिव आई20, एक्सेंट, वरना, क्रेटा, एलांट्रा और सांता फे शामिल है।