मुंबई, 4 सितम्बर (आईएएनएस)। अभिनेत्री कंगना रनौत ने कहा कि वह सिगल हैं, लेकिन अपने काम की ओर प्रतिबद्धता के कारण किसी को डेट करने के लिए तैयार नहीं हैं।
कंगना की हाल ही में आई फिल्म ‘तनु वेड्स मनु र्टिन’ को काफी सफलता मिली।
संवाददाताओं के साथ यहां एक खास बातचीत में कंगना ने कहा, “मैं सिगल हूं, लेकिन डेटिंग के लिए तैयार नहीं। अभी मैं अपने काम को लेकर प्रतिबद्ध हूं।”
अभिनेत्री ने कहा, “मैं किसी के साथ अनुचित नहीं करना चाहती हूं, क्योंकि इससे रिश्ते खत्म हो जाते हैं। हर रिश्ता एक बच्चे की तरह होता है।”
उन्होंने कहा कि वह पहले अपने करियर को सुरक्षित करना चाहती हैं और उसके बाद ही वह घर बसाने के बारे में सोच सकती हैं। वह नजरअंदाजगी या समय की कमी के कारण अपने रिश्ते में कड़वाहट नहीं देखना चाहतीं।
कंगना को एक बार फिर उनकी निर्देशक केतन मेहता की फिल्म ‘रानी लक्ष्मीबाई’ में दमदार किरदार निभाते देखा जाएगा। यह फिल्म झांसी की रानी के जीवन पर आधारित है।
इस फिल्म के अलावा कंगना को ‘कट्टी बट्टी’, हंसल मेहता की फिल्म ‘सिमरन’ और विशाल भारद्वाज की फिल्म ‘रंगून’ में भी देखा जाएगा।