इस्लामाबाद, 16 जून (आईएएनएस)। पाकिस्तान अगले सप्ताह शंघाई कार्पोरेशन ऑर्गनाइजेशन (एससीओ) का औपचारिक सदस्य बन जाएगा।
विदेश मंत्रालय की ओर से गुरुवार को ने एक बयान में कहा गया कि शंघाई कार्पोरेशन ऑर्गनाइजेशन को 23 एवं 24 जून को उज्बेकिस्तान की राजधानी ताशकंद में एक शिखर सम्मेलन आयोजित करना है, जो पाकिस्तान के लिए ऊर्जा एवं अन्य बुनियादी ढांचा परियोजनाओं के लिए फंड जुटाने के नए रास्ते खोलने का मार्ग प्रशस्त करेगा।
पाकिस्तान को एससीओ की पूर्ण सदस्यता दिलाने की प्रकिया जुलाई, 2015 में प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के एक शिखर सम्मेलन के लिए रूस दौरे पर जाने के वक्त से ही चल रही है।
15 जून, 2001 को छह देशों-चीन, रूस, कजाकिस्तान, किर्गीस्तान, ताजिकिस्तान एवं उज्बेकिस्तान ने एससीओ की स्थापना की थी। अफगानिस्तान, भारत, ईरान, मंगोलिया एवं पाकिस्तान को इसके पर्यवेक्षक सदस्य का दर्जा प्राप्त है।
बयान में कहा गया कि पूर्ण एससीओ सदस्यता पाकिस्तान की क्षेत्रीय एवं वैश्विक राजनीति में इसकी भूमिका मजबूत करने, वन बेल्ट वन रोड एवं यूरोशियन आर्थिक संघ परियोजनाओं के जरिये क्षेत्रीय कनेक्टिवटी प्रचार से अर्थव्यवस्थाओं एवं बुनियादी ढांचे को मजबूत करने में मदद करेगी।