लखनऊ , 12 जून (आईएएनएस)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उत्तर प्रदेश प्रभारी ओम माथुर ने यहां शुक्रवार को प्रदेश के पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में तय किया गया कि भाजपा अखिलेश यादव सरकार की नीतियों के खिलाफ 22 से 30 जून तक प्रदेशव्यापी आंदोलन करेगी।
माथुर ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा जनकल्याण के कई कार्य किए जा रहे हैं। प्रदेश के गन्ना किसानों के बकाये का भुगतान करने के लिए 6000 करोड़ रुपये जारी किए गए हैं। बकाया रकम किसानों के जनधन खाते में जमा किए जाने का निर्णय ऐतिहासिक है।
माथुर ने प्रदेश पदाधिकारियों का आह्वान किया कि वह केंद्र सरकार की उपलब्धियों और नीतियों से जनता को अवगत कराएं।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए प्रदेश अध्यक्ष डॉ. लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने कहा कि पार्टी की प्रदेश इकाई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अभिनव अभियान ‘नमामि गंगे’, ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ और ‘स्वच्छता अभियान’ को पूरा करने के लिए पूरी तन्मयता से लगी है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश के 28 जिले गंगा के प्रवाह क्षेत्र में हैं। इन जिलों में स्वयंसेवी और स्वैच्छिक कार्यकर्ताओं के माध्यम से गंगा के अविरल और निर्मल प्रभाव को बनाए रखने की कार्य योजना बनाई जाएगी और इसमें सामाजिक कार्यकर्ताओं को भी सहभागी बनाया जाएगा।
वाजपेयी ने बताया कि ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ को प्रभावी बनाने के लिए इस अभियान की प्रमुख प्रदेश उपाध्यक्ष सरिता भदौरिया और सह प्रमुख संयुक्ता भाटिया को बनाया गया है।
प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक में महासंपर्क अभियान की समीक्षा की गई और 16 से 20 जून तक प्रदेशभर में सक्रिय सदस्यों के माध्यम से अभियान को गति देने का निर्णय लिया गया।
भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता डॉ. चंद्रमोहन ने बताया कि बैठक में निर्णय लिया गया कि सामंजस्य एवं शांति के लिए अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर गृहमंत्री राजनाथ सिंह लखनऊ, रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर मेरठ, सूक्ष्म लघु एवं माध्यम उद्योग मंत्री कलराज मिश्र वाराणसी और जल संसाधन एवं गंगा मंत्री उमा भारती झांसी में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में भाग लेंगे।