नई दिल्ली, 5 सितम्बर (आईएएनएस)। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) दिल्ली में ‘हॉउट मोंडे मिसेज इंडिया वल्र्डवाइड’ के फिनाले में 100 फाइनल प्रतिभागी अपना भाग्य आजमाने आएंगी। इस साल नई दिल्ली, लखनऊ, चंडीगढ़, पटना, कोलकाता, गुवाहाटी, बंगलौर, हैदराबाद, मुंबई और अहमदाबाद जैसे तमाम महानगरों में और ऑनलाइन ऑडीशन के बाद 100 फाइनल प्रतिभागी चुनी गईं हैं।
‘हॉउट मोंडे इंडिया ग्रुप’ (श्री सांई एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड) के संस्थापक अध्यक्ष और कार्यक्रम आयोजक भारत भ्रामर ने बताया कि इस अंतर्राष्ट्रीय सौंदर्य प्रतियोगिता में विश्व भर में रहने वाली भारतीय महिलाएं भाग लेंगी। उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम घरेलू हिंसा के खिलाफ और महिला सुरक्षा के लिए फंड भी एकत्रित करता है। इसके अलावा यह महिलाओं के प्रति हिंसा के खिलाफ काम करने वाले एक गैर सरकारी संगठन (एनजीओ) मेहर चेरीटेबल ट्रस्ट की भी मदद करता है।
21 सितंबर को आयोजित हो रहे ग्रांड फिनाले से पहले सभी फाइनल प्रतिभागी फोटो सेशन, टैलेंट व रीजनल राउंड तथा श्रंगार के लिए नौ दिन की यात्रा पर ग्रीस जाएंगी।
उन्होंने बताया, “इस साल हमारे निर्णायक मंडल में अभिनेत्री व फिल्म निर्माता-निर्देशक पूजा भटट और सोहा अली खान सहित मनोरंजन जगत तथा अन्य क्षेत्रों से कई शख्सियत शामिल रहेंगी। उन्होंने बताया कि फिनाले की मुख्य अतिथि के रूप में अभिनेत्री एवं संसद सदस्य हेमा मालिनी उपस्थित रहेंगी।”
भ्रामर ने हॉउट मोंडे इंडिया ग्रुप की स्थापना 2008 में की थी। इसके पीछे उनका मकसद इवेंटस, प्रकाशन, टैलेंटहंट, फैशन और सौंदर्य प्रतियोगिताओं के जरिए उभरती प्रतिभाओं को सामने लाना रहा है। हॉउट मोंडे मिसेज इंडिया वल्र्डवाइड का आयोजन पिछले सात साल से सफलतापूर्वक किया जा रहा है। इस इवेंट में विश्व के 20 देशों से महिला प्रतिभागी हिस्सा ले रही हैं।