दिल्लीः उमा भारती ने बृजमोहन अग्रवाल को भेजे पत्र में कहा है कि इस संस्थान को लेकर चिंतित होने की जरूरत नहीं है। छत्तीसगढ़ राज्य के सर्वांगीण विकास में पूर्णत: सहयोग करने केंद्र सरकार तत्पर है।
उमा ने साथ ही यह जानकारी भी दी कि राजीव गांधी राष्ट्रीय भूजल प्रशिक्षण एवं अनुसंधान संस्थान का एक अतिरिक्त क्षेत्रीय कार्यालय पुणे में खोला जाएगा।
बृजमोहन अग्रवाल ने 24 अगस्त को उमा भारती से नई दिल्ली में व्यक्तिगत रूप से मुलाकात कर पत्र सौंपते हुए अवगत कराया था कि जल संसाधन, नदी विकास एवं गंगा संरक्षण मंत्रालय द्वारा इस संस्थान को महाराष्ट्र राज्य के पुणे शहर में स्थानांतरित करने की पूर्ण तैयारी की जा चुकी है।
साथ ही बताया था कि संस्थान के लिए नया रायपुर (छत्तीसगढ़) में आवंटित भूमि को अब केंद्रीय भू-जल बोर्ड के पहले से संचालित प्रभाग-13 एवं क्षेत्रीय कार्यालय के लिए दिए जाने प्रस्ताव भी केंद्रीय जल संसाधन मंत्रालय द्वारा मांगा गया है।
राजीव गांधी राष्ट्रीय भू-जल प्रशिक्षण एवं अनुसंधान संस्थान का कार्यालय रायपुर के पचपेड़ी नाका में चलाया जा रहा है।