रियाद, 12 सितंबर (आईएएनएस)। सऊदी अरब शासन ने सोमवार को बताया कि यहां हज के लिए आए हज यात्रियों की संख्या 18 लाख से ज्यादा हो गई है, जिनमें 13 लाख विदेशी यात्री हैं।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने सऊदी प्रेस एजेंसी के हवाले से बताया, सामान्य सांख्यिकी प्राधिकरण ने कहा कि घरेलू तीर्थयात्रियों की संख्या 5,37,537 तक पहुंच गई है, जिनमें ज्यादातर सऊदी में रहने वाले गैर-सऊदी देशों के लोग हैं।
सऊदी अरब शासन ने इस दौरान धार्मिक स्थलों की सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतजाम किए हैं।