Monday , 11 November 2024

Home » फीचर » 2015 में थकान बताने वाला चश्मा बाज़ार में आ जाएगा

2015 में थकान बताने वाला चश्मा बाज़ार में आ जाएगा

9RIA-748224-Previewइस चश्मे के फ़्रेम में एक विशेष प्रणाली लगी होगी, जो आँखों की गति और पुतलियों की गति में होने वाले सभी परिवर्तनों को दर्ज करती रहेगी।

जैसे ही आँखों में कुछ असामान्य स्थिति पैदा होगी, चश्मे के फ़्रेम में लगे ब्ल्यूटूथ की बदौलत वह स्थिति तुरन्त चश्मे में लगी उस प्रणाली तक पहुँच जाएगी और वह प्रणाली चश्मा पहनने वाले व्यक्ति को यह जानकारी दे देगी कि आँखों को आराम की ज़रूरत है।

एक बार चार्ज करने के बाद यह चश्मा दस घण्टे तक काम करेगा। इस वश्मे का वज़न सिर्फ़ 35 ग्राम है। विशेषज्ञों का कहना है कि इस चश्मे को पहनने से कार-दुर्घटनाएँ कम होंगी और खेलों की ट्रेनिंग के समय शरीर पर अतिरिक्त बोझ पड़ने से बचा जा सकेगा।

अभी तक इस चश्मे का मूल्य नहीं बताया गया है, लेकिन यह जानकारी मिली है कि अगले साल से इस तरह का चश्मा बाज़ार में बिकने लगेगा।

2015 में थकान बताने वाला चश्मा बाज़ार में आ जाएगा Reviewed by on . इस चश्मे के फ़्रेम में एक विशेष प्रणाली लगी होगी, जो आँखों की गति और पुतलियों की गति में होने वाले सभी परिवर्तनों को दर्ज करती रहेगी। जैसे ही आँखों में कुछ असामा इस चश्मे के फ़्रेम में एक विशेष प्रणाली लगी होगी, जो आँखों की गति और पुतलियों की गति में होने वाले सभी परिवर्तनों को दर्ज करती रहेगी। जैसे ही आँखों में कुछ असामा Rating:
scroll to top