जेनेवा, 27 सितम्बर (आईएएनएस)। विश्व व्यापार संगठन के अनुसार, 2016 के लिए वैश्विक व्यापार वृद्धि के आंकड़ों में गिरावट आई है।
सामचार एजेंसी ‘एफे’ के मुताबिक, डब्ल्यूटीओ द्वारा मंगलवार को जारी एक रपट के अनुसार, 2016 में अब तक वैश्विक व्यापार 1.7 प्रतिशत बढ़ा है। यह पिछले अप्रैल के 2.8 प्रतिशत के अनुमान से काफी कम है।
इसलिए 2017 के विकास परिदृश्य में बदलाव किया गया है। वैश्विक विकास के पांच महीने पहले लगाए गए 3.6 प्रतिशत के अनुमान से कम करके अब इसे 1.8 और 3.1 प्रतिशत के बीच आंका गया है।
वैश्विक वित्तीय संकट के वर्ष 2009 के बाद से अब तक इस वर्ष विकास के आंकड़े सबसे कम रहे हैं।