मुंबई, 5 अक्टूबर (आईएएनएस)। सोहा अली खान और वीर दास अभिनीत फिल्म ’31 अक्टूबर’ के खिलाफ याचिका दायर किए जाने के बाद अब यह फिल्म सात अक्टूबर के बदले 21 अक्टूबर को रिलीज होगी।
इस फिल्म के निर्माताओं ने कहा दिल्ली स्थित कांग्रेस पार्टी के एक करीबी ने इस फिल्म की रिलीज में रोड़ा अटकाया है।
यह फिल्म प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या के बाद वर्ष 1984 के सिख विरोधी दंगों समेत उस समय के हालात पर आधारित है।
फिल्म ’31 अक्टूबर’ के लेखक-निर्देशक हैरी सचदेवा ने कहा, “इस विषय पर काम शुरू करने के बाद से यह एक मुश्किल यात्रा थी, लेकिन मैंने हार नहीं मानी और न अब मानेंगे। सेंसर से अब धमकी मिल रही है। हम मजबूती से यह फिल्म बड़े पर्दे पर आगे लेकर जाएंगे और लोग इस विषय को बाहर लाना चाहते हैं। दुनिया को 1984 की वास्तविकता बताने से कोई रोक नहीं सकता।”
मैजिक ड्रीम्स प्रोडक्शंस प्राइवेट लिमिटेड, पैनोरमा स्टूडियो, आनंद प्रकाश और हैरी सचदेवा द्वारा सह-निर्मित फिल्म में सोहा और वीर प्रमुख भूमिकाओं में हैं। यह शिवाजी लोटन पाटील द्वारा निर्मित है।