मुंबई, 23 सितम्बर (आईएएनएस)। महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) ने शुक्रवार को पाकिस्तान के सिनेमा और टेलीविजन कलाकारों को 48 घंटों के भीतर भारत छोड़ने की धमकी देते हुए कहा कि यदि वे ऐसा नहीं करते हैं तो परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहें।
एमएनएस की चित्रपट सेना के प्रमुख अमेया खोपकर ने मीडिया से कहा कि जम्मू एवं कश्मीर के उड़ी सेक्टर में 18 सितम्बर को सेना के आधार शिविर पर हुए आतंकवादी हमले के बाद भारत में पाकिस्तान के खिलाफ माहौल गर्म है।
खोपकर ने धमकी देते हुए कहा, “मनसे भारत में टेलीविजन, फिल्मों तथा अन्य शो में काम कर रहे पाकिस्तानी कलाकारों को देश छोड़ने के लिए 48 घंटों का समय देती है। अगर वे ऐसा नहीं करते हैं तो हम उनसे अपने तरीके से निपटेंगे।”
उन्होंने कहा कि यह पड़ोसी देश के खिलाड़ियों और गायकों पर भी लागू होता है। मनसे पाकिस्तानी कलाकारों के साथ शो की शूटिंग करने वाले निर्माताओं को भी रोकेगी।