नई दिल्ली , 27 सितम्बर (आईएएनएस)। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को पांच देशों के राजनयिकों ने पहचान-पत्र संबंधी दस्तावेज सौंपे।
इस संबंध में मंगलवार को जारी बयान के अनुसार, जिन रायजनिकों ने सोमवार को राष्ट्रपति भवन में उन्हें पहचान-पत्र संबंधी दस्तावेज सौंपे, उनमें नीना वासकुनलाती (फिनलैंड), एंड्रियास बौम (स्विट्जरलैंड) और गियोवन्नी कास्टिलो (ग्वाटेमाला) शामिल हैं।
बयान के अनुसार, मारिया क्रिस्टीना उलत्शी (अर्जेटीना) और चित्रांगी वागीसेवारा (श्रीलंका) ने भी राष्ट्रपति को परिचय-पत्र सौंपे।