Saturday , 18 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » खेल » 6 दिवसीय ऊषा ब्लाइंड स्पोर्ट्स चैंपियनशिप का समापन

6 दिवसीय ऊषा ब्लाइंड स्पोर्ट्स चैंपियनशिप का समापन

नई दिल्ली, 15 जनवरी (आईएएनएस)। राजधानी के ब्लाइंड रिलीफ एसोसिएशन ग्राउंड पर सप्ताह भर चली दृष्टिबाधितों की ऊषा स्पोर्ट्स चैंपियनशिप का समापन किया गया।

समारोह से पहले पुरुष कबड्डी चैंपियनशिप का फाइनल मैच जेपीएम स्कूल (दिल्ली) और वोकेशनल ट्रेनिंग सेंटर (दिल्ली) के बीच खेला गया, जिसमें जेपीएम स्कूल ने जीत हासिल करते हुए खिताब अपने पास बनाए रखा।

ऊषा इंटरनेशनल की निदेशक छाया श्रीराम ने विजेताओं को चैंपियनशिप ट्रॉफी प्रदान की।

इंडियन ब्लाइंड स्पोर्ट्स एसोसिएशन की चेयरपर्सन राधिका भरत राम ने कबड्डी, जूडो और पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने आए खिलाड़ियों की प्रतिस्पर्धा भावना और उनके जोश की सराहना की।

उन्होंने विशेष रूप से बड़ी संख्या में शामिल हुई महिला प्रतियोगियों (140) की तारीफ करते हुए यह आशा जताई कि अधिक से अधिक महिलाएं इन खेलों में हिस्सा लेंगी।

इससे पहले सुबह आयोजित हुई महिलाओं के कबड्डी प्रतियोगिता के फाइनल में एसोसिएशन फॉर द ब्लाइंड पर्सन्स (दिल्ली) ने नेशनल फेडरेशन ऑफ द ब्लाइंड को 67-63 के अंतर से हराया।

साथ ही, जूडो के बाउट्स भी आयोजित किये गये, जिसमें देशभर से 100 से अधिक जूडो खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया और विजेताओं को अलग-अलग श्रेणियों में मेडल वितरित किये गये।

ब्लाइंड स्पोर्ट्स इवेंट में देश के 18 राज्यों दिल्ली, बिहार, राजस्थान, महाराष्ट्र, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, तेलंगाना, पंजाब, कर्नाटक, गुजरात, यूपी, तमिलनाडु, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, आंध्र प्रदेश, हरियाणा, पश्चिम बंगाल और जम्मू एवं कश्मीर की 140 महिला दृष्टिबाधित खिलाड़ियों सहित 540 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया।

यह आयोजन शनिवार 13 जनवरी को समाप्त हुआ। इन खेल कार्यक्रमों में चौथी आईबीएसए कबड्डी चैंपियनशिप्स, 7वीं आईबीएसएस पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप्स, दूसरी आईबीएसए जूडो चैंपियनशिप और ब्लाइंड स्पोर्ट्स पर आधारित कोचिंग कैंप तथा सेमिनार भी शामिल थे।

6 दिवसीय ऊषा ब्लाइंड स्पोर्ट्स चैंपियनशिप का समापन Reviewed by on . नई दिल्ली, 15 जनवरी (आईएएनएस)। राजधानी के ब्लाइंड रिलीफ एसोसिएशन ग्राउंड पर सप्ताह भर चली दृष्टिबाधितों की ऊषा स्पोर्ट्स चैंपियनशिप का समापन किया गया। समारोह से नई दिल्ली, 15 जनवरी (आईएएनएस)। राजधानी के ब्लाइंड रिलीफ एसोसिएशन ग्राउंड पर सप्ताह भर चली दृष्टिबाधितों की ऊषा स्पोर्ट्स चैंपियनशिप का समापन किया गया। समारोह से Rating:
scroll to top