Sunday , 5 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » पर्यावरण » 6 राज्यों में भारी बारिश का Orange Alert

6 राज्यों में भारी बारिश का Orange Alert

October 1, 2023 9:01 am by: Category: पर्यावरण Comments Off on 6 राज्यों में भारी बारिश का Orange Alert A+ / A-

Weather Update Today: देश के ज्यादातर राज्यों से मानसून की विदाई हो चुकी है. हालांकि कई ऐसे भी राज्य हैं जहां पर मानसून अभी भी एक्टिव है. मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के दौरान महाराष्ट्र, गोवा, झारखंड, उपहिमालयी पश्चिम बंगाल और केरल में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. ओडिशा में भी 2 अक्टूबर तक भारी से बहुत भारी वर्षा की संभावना है. इन सभी जगहों पर मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने बताया कि पूर्वी भारत में और पश्चिमी तट पर तीन अक्टूबर तक बारिश की गतिविधियां जारी रहेंगी. वहीं, पूर्वी यूपी और बिहार के कुछ जगहों पर शनिवार को हल्की बारिश हुई. यहां पर आज भी हल्की बारिश संभव है.

मिली जानकारी के अनुसार, बंगाल की खाड़ी के ऊपर बने निम्न दबाव क्षेत्र के कारण शनिवार को कोलकाता और उसके आसपास के इलाकों सहित दक्षिण बंगाल के विभिन्न हिस्सों में बारिश हुई.इन इलाकों में आज बादल छाए रहेंगे और अगले 24 घंटे में गरज के साथ बारिश जारी रहने की संभावना है.मौसम विभाग के मुताबिक बारिश की वजह से तापमान में गिरावट आने से अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है.

6 राज्यों में भारी बारिश का Orange Alert Reviewed by on . Weather Update Today: देश के ज्यादातर राज्यों से मानसून की विदाई हो चुकी है. हालांकि कई ऐसे भी राज्य हैं जहां पर मानसून अभी भी एक्टिव है. मौसम विभाग ने अगले 24 Weather Update Today: देश के ज्यादातर राज्यों से मानसून की विदाई हो चुकी है. हालांकि कई ऐसे भी राज्य हैं जहां पर मानसून अभी भी एक्टिव है. मौसम विभाग ने अगले 24 Rating: 0
scroll to top