वाशिंगटन, 7 अक्टूबर (आईएएनएस)। रिपब्लिकन पार्टी के राष्ट्रपति उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि अगर वह चुनाव जीते तो 70 फीसदी अमेरिकी संघीय कानून समाप्त कर सकते हैं।
बीबीसी की रपट के मुताबिक, न्यू हैंपशायर में एक कार्यक्रम में ट्रंप ने इन कानूनों को कारोबार का गला घोंटने वाला बताया। हालांकि उन्होंने सुरक्षा और पर्यावरण से जुड़े कानूनों को बनाए रखने की बात कही।
इससे पहले उनके एक सलाहकार ने कहा था कि 10 फीसदी कानूनों को समाप्त किया जा सकता है।
ट्रंप ने कहा, “हम कानून में जबरदस्त कटौती करने जा रहे हैं। मैं कहना चाहूंगा कि 70 फीसदी कानूनों को खत्म हो जाना चाहिए। यह केवल कारोबार को फलने-फूलने से रोक रहा है।”
अरबपति रियल्टी कारोबारी रविवार को सेंट लुईस के मिसौरी में अपने डेमोक्रेटिक प्रतिद्वंद्वी हिलेरी क्लिंटन के साथ दूसरे टीवी बहस में हिस्सा लेंगे।