आगरा, 2 अक्टूबर (आईएएनएस)। पुलिस ने रविवार को 98 वर्षीय वयोवृद्ध स्वतंत्रता सेनानी चिमन लाल गुप्ता के जलसमाधि लेने के प्रयास को विफल कर दिया। वह मद्य निषेध लागू करने में उत्तर प्रदेश सरकार की विफलता की निंदा करने के लिए यमुना नदी में कूदकर अपनी जान देने जा रहे थे।
यमुना में जलसमाधि लेने के लिए जैसे ही गुप्ता अपने घर से निकले तो उनके पीछे बड़ी संख्या में महिला और पुरुष, गरीब सेना के साथ-साथ सामाजिक कार्यकर्ता भी चल पड़े।
जब नारे लगाने वालों की भीड़ बढ़ने लगी तो एक पुलिस दल ने उनकी रैली को अवरुद्ध कर दिया और गुप्ता को जबरन जीप में बैठा कर थाने ले गए।
जैन ने आईएएनएस से कहा कि वह शराब के उपभोग से उत्पन्न होने वाली समस्याओं को उजागर करते रहेंगे।
विगत दो वर्षो में जैन ने मद्य निषेध के समर्थन में कई बार अपनी जान देने की कोशिश की, लेकिन हर बार पुलिस बीच में आ गई।