लंदन, 2 अगस्त (आईएएनएस)। गायिका और गीतकार एमी वाइनहाउस की याद में स्थापित एक समाजसेवी संस्था ‘द एमी वाइनहाउस फाउंडेशन’ ने शराब और मादक पदार्थो के व्यसन से छुटकारा पाने की कोशिश में जुटी महिलाओं के लिए एक आरोग्य केंद्र खोलने के उद्देश्य से आवास मुहैया कराने वाली एक संस्था के साथ सहभागिता की है।
एमी की पांचवीं पुण्यतिथि के मौके पर यह केंद्र खोला गया है।
वाइनहाउस की जुलाई 2011 में 27 साल की उम्र में शराब विषाक्तता के कारण मौत हो गई थी।
गायिका के निधन के बाद उनके परिवार ने युवाओं को शराब और मादक पदार्थो के व्यसन से रोकने और साथ ही वंचित युवाओं को अपने पैर पर खड़े होने का मौका देने के लिए फाउंडेशन की स्थापना की थी।
‘द गार्डियन’ की रिपोर्ट के मुताबिक, एमी पेलेस नाम का यह आरोग्य केंद्र पूर्वी लंदन में स्थित है और इसका उद्देश्य व्यसन से पीड़ित युवतियों को समाज की मुख्यधारा में शामिल करना उनके स्वास्थ्य सुधार को बरकरार रखना है।