न्यूयार्क, 8 अगस्त (आईएएनएस)। प्रौद्योगिकी क्षेत्र की विशाल कंपनी एपल ने अपनी घड़ी के दो नए मॉडल बड़े डॉयल के साथ इस साल बाजार में उतारने की योजना बनाई है, जिसे ‘एपल वॉच2’ नाम दिया गया है। यह अधिक तेज टीएसएमसी प्रोसेसर, जीपीएस, बैरोमीटर, पतला डिस्प्ले और उच्च क्षमता वाली बैटरी से लैस होगा।
न्यूयार्क, 8 अगस्त (आईएएनएस)। प्रौद्योगिकी क्षेत्र की विशाल कंपनी एपल ने अपनी घड़ी के दो नए मॉडल बड़े डॉयल के साथ इस साल बाजार में उतारने की योजना बनाई है, जिसे ‘एपल वॉच2’ नाम दिया गया है। यह अधिक तेज टीएसएमसी प्रोसेसर, जीपीएस, बैरोमीटर, पतला डिस्प्ले और उच्च क्षमता वाली बैटरी से लैस होगा।
द वर्ज की सोमवार की रिपोर्ट में बताया गया कि एपल वॉच का यह दूसरा मॉडल काफी मामूली अपडेट के साथ आता प्रतीत हो रहा है और इसमें कुछ अपडेटेट कंपोनेंट्स ही है। इसे एपल वॉट 2 के नए फीचर शामिल नहीं होंगे।
हालांकि एपल वॉच का एक दूसरा मॉडल अगले साल एलटीई सपोर्ट के साथ आने वाला है।
इस रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि एपल अगले महीने एक समारोह में आईफोन 7 के साथ इन नए वॉच मॉडल को लांच करेगी।