लॉस एंजेलिस, 8 अगस्त (आईएएनएस)। रियलिटी टीवी स्टार किम कर्दशियां ने अपनी दूसरी न्यूड सेल्फी का संकेत दिया है।
एक सम्मेलन में भाषण के दौरान, दर्शकों पर चुटकी लेते हुए कहा, “वजन कम होने के बाद क्या मैंने न्यूड सेल्फी पोस्ट की है?”
मोडरेटर इलीसा कैमहॉर्ट द्वारा इस तरह के पोस्ट पर लोगों की प्रतिक्रिया के बारे में किम (35) से पूछे जाने पर, उन्होंने जवाब में कहा कि ऐसे पोस्ट करना उन्हें अच्छा लगता है। इससे उनका विश्वास और बढ़ता है।
दिसंबर 2015 में अपने बेटे के जन्म के बाद से लेकर अब तक के आठ महीनों में उन्होंने 31 किलोग्राम वजन घटाया।