एटलांटा (जॉर्जिया), 8 अगस्त (आईएएनएस)। आस्ट्रेलिया के निक कर्जियोस ने मौजूदा विजेता जॉन इस्नेर को मात देकर एटलांटा ओपन का खिताब अपने नाम किया।
कर्जियोस का यह करियर का दूसरा पेशेवर खिताब है। उन्होंने इस्नेर को फाइनल मुकाबले में 7-6 (3), 7-6 (4) से मात दी।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, टूर्नामेंट के दूसरी वरीय कर्जियोस ने एक घंटे 47 मिनट में इस्नेर को मात दी।
इस्नेर पर यह कर्जियोस की अपने करियर में पहली जीत है। अपनी जीत के बाद आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने कहा, “वापसी करना काफी महत्वपूर्ण होता है। यह काफी विश्व स्तरीय है।”
पिछले साल मोंटेरियल और मेड्रिड में कर्जियोस को पेशेवर टेनिस संघ के टूर टूर्नामेंट में इस्नेर से हार का सामना करना पड़ा था।