एसपी (सिटी) दिनेश कुमार सिंह बताया कि एसएसपी मनोज तिवारी के निर्देश पर फरार और वांछित अपराधियों की तलाश में जनपद की पुलिस लगातार अभियान चला रही है। इसी क्रम में प्रेमनगर थानाध्यक्ष देवेंद्र दुबे अपने हमराह पुलिस टीम के साथ अपराधियों की तलाश में लगे हुए थे। इसी दौरान उन्हें जानकारी मिली कि बल्लमपुर के नजदीक कुछ बदमाश किसी घटना की साजिश रच रहे हैं।
सूचना को गंभीरता से लेते हुए थाने की पुलिस बताए गए स्थान पर पहुंची। पुलिस को देख बदमाशों ने उन पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने जवाबी में फायरिंग करते हुए बदमाशों को पकड़ने में सफल हासिल कर ली।
इसके बाद पुलिस ने पकड़े गए बदमाशों को पकड़कर थाने ले आई, जहां उन्होंने पूछताछ में अपने नाम यशपाल सिंह यादव, रविंद्र, रविंद्र रजक, श्यामलाल, लोकेंद्र और नरेश बताया। पकड़े गए बदमाशों के पास से पुलिस ने चोरी की पल्सर क्रमांक यूपी 93 एएफ 4869 और एक्टिवा क्रमांक यूपी 93 एएफ 2936, लूटा गया मोबाइल, सोने की चेन और 315 बोर का एक तमंचा, दो जिंदा कारतूस और एक खोखा कारतूस व तीन चाकू बरामद किए।
पूछताछ में बदमाशों ने बताया कि वे पहले सुनसान इलाके से बाइक या स्कूटी चुराते थे। इसके बाद हाईवे और पार्क के आस-पास से मौका पाते ही पर्स, सोने की चेन और मोबाइल छीनकर भाग जाते थे। अब उन्होंने लगभग एक दर्जन से अधिक घटनाओं को अंजाम दिया है।